फायर ऑफ़ मोटीवेशन
संदीप माहेश्वरी द्वारा लिखित
रिव्यु और सारांश – संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीकर है | वह यूथ आइकॉन के लिए इन्स्पिरेशन है | वह imagesbazar.com के फाउंडर है | उनके इस बिज़नस का आज टर्नओवर करोडो में है | उन्होंने 122 मॉडल के 10000 फोटो सव्वादस घंटो में निकाले | इसका रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है | उन्होंने 19 साल में मॉडलिंग का कैरियर भी अपनाया था | वह बी.कॉम के फाइनल इयर से ड्रॉपआउट है | फिर भी वह आज इतनी ऊंचाई पे है | इसलिए पढाई ही सबकुछ होती है ऐसा ना सोचे | इसका मतलब यह भी नहीं की आप पढाई करना छोड़ दे | उनकी लिखी किताब भी यूनिक है जिसे पीछे से पढ़ना पड़ता है | वह भारत के लगभग हर चैनल और पत्रिकाओ में नजर आ चुके है | प्रस्तुत किताब के लेखक है –
लेखक – संदीप माहेश्वरी
प्रकाशक – साहित्य चिंतन
पृष्ठ संख्या – 43
उपलब्ध – अमेज़न , किनडल
यह किताब बहुत छोटी सी है जिसमे लेखक द्वारा प्रतिपादित 206 विचार बताये गए है | जिससे उनका सोचने का नजरिया पता चलता है जो उन्हें , उनके अनुभवों से मिले है | जिन्हें पढ़कर बहुत सारे लोगो को अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की इच्छा जरूर होगी तो किसी को पॉजिटिव कैसे सोचा जाये इसका ज्ञान मिलेगा | किसी हारे हुए को फिर से खड़ा होकर जितने का हौसला मिलेगा | उनके विचार सचमुच बहुत प्रेरणादायक है |
हमें उनका सब से अच्छा विचार यह लगा की , “मैं ताकतवर बनना चाहता हु , इसलिए नहीं की मैं किसी को दबा सकू , बल्कि इसलिए की कोई मुझे दबा ना सके |”
ऐसे ही बहुत अच्छे – अच्छे विचार इसमें लिखे है | जो आप को आप के पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा जरूर देंगे | किताब प्रसिद्ध हो चुकी है | इसलिए शायद इसकी 2000 कॉपियाँ बिक चुकी है | आप भी इसे जरूर पढ़िए |
धन्यवाद !
Wish you happy reading…………..
Check ougt our other blog post – HASTAKSHAR VIGYAN