BODY LANGUAGE REVIEW SUMMARY IN HINDI

इस किताब के मुखपृष्ठ पर ही छपा है की यह व्यक्तिगत हाव – भाव एवं मुद्राओ का स्पष्टीकरण करती एक अनुपम पुस्तक है | यह बात सौ – फी सदी सच है | ऐसी इस किताब के लेखक है अरुण सागर “आनंद” | इस किताब को पब्लिश करनेवाले प्रकाशक है वी. एंड एस. पब्लिशर |

यु तो बॉडी –लैंग्वेज पर बहुत सारी बुक मार्किट में उपलब्ध है पर लेखक ने पाठको को सब से अच्छी बुक देने का प्रयास किया है | इसलिए उन्होंने रोजमर्रा के जीवन के उपयोग में लाये जानेवाली भाव – भंगिमाओ का चित्रों के माध्यम से अच्छे से अच्छा विवरण देने की कोशिश की है | उन्होंने इस किताब में बताया है की हाथ मिलाते समय , नमस्ते करते समय , चलने ,उठने ,बैठने तथा खड़े रहते समय व्यक्ति के मन में चल रहे विचारो को , उनके स्वभाव को कैसे पहचाने | 

     सामनेवाला व्यक्ति कपटी है ,धूर्त है ,अच्छा है | आपका हित चाहेगा नहीं चाहेगा इस प्रकार के उत्तर आप बॉडी – लैंग्वेज का अभ्यास कर के पा सकते है | हम नहीं कहते की एक ही किताब पढ़कर आप सामनेवाले व्यक्ति को पूरी तरह जान पाएंगे | हाँ…….. इसके लिए आपको डिटेल अभ्यास की जरूरत होगी पर प्रस्तुत पुस्तक पढ़कर आप उपरी तौर पर एक अंदाजा लगाने में जरूर सफल होंगे | यह किताब उसमे आपकी मदद जरूर करेगी……..आप इस किताब को जरूर पढ़िए…….. | यह किताब आपको अमेज़न पर आसानी से मिल जाएगी | लोगो को जानने की कला में एक कदम और आगे बढिए |

धन्यवाद !

Wish you happy reading…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *