AMEERO KE PAANCH NIYAM REVIEW IN HINDI

रिव्यु अबाउट “अमीरों के पांच नियम”

यह किताब उन लोगो के लिए है जो अपने जीवन में ऊँची उडान भरना चाहते है | अपने छोटे से व्यापार को बड़ा बनाना चाहते है या फिर नौकरी छोडके अपना कोई नया काम शुरू करना चाहते है | यह किताब उनके लिए है जिनका अपना खुद का छोटा सा व्यवसाय है | जो दुनिया से हटके कुछ अलग करना चाहते है | बाय द वे इस किताब को लिखा है डॉ. सुधीर दीक्षित ने | इस किताब को प्रकाशित किया है मंजुल पब्लिशिंग हाउस ने | यह पहली बार २००८ में प्रकाशित हुई थी | यह किताब अमेज़न पे उपलब्ध है | चलिए तो देखते है इसके सारांश में क्या है |

सारांश – इस किताब में दुनिया के कुछ प्रसिद्ध कामयाब लोगो के बारे में बताया गया है जैसे की धीरूभाई अम्बानी , बिल गेट्स , वारेन बफेट , वाल्ट डिज्नी ,किरण मजुमदार शॉ इत्यादी | इस किताब में बताया गया है की इन लोगो ने अपनी गरीबी , अशिक्षा , सामान्य परिस्थितियो से कैसे मुकाबला किया | इन सारी चीजो के बावजूद उन्होंने कामयाबी कैसे हासिल की | इसमें पहला नियम है की (1) नया काम करना – इस नियम में यह है की मनुष्य को बुद्धि का वरदान मिला है उसकी वजह से वह सोच सकता है | नया काम कर सकता है | जब की यह प्रवृत्ति पशुओ में नहीं होती | ऐसे ही नए विचारो के चलते डोमिनोज के संस्थापक टॉम मोनाहन के मन में पिज़्ज़ा डिलीवरी का विचार आया जिसकी वजह से वह शोहरत और दौलत के बुलंदियों पर पहुच गए |

इसमें दूसरा नियम यह है की (2) जोखिम लेना

इसमें कई तरह के जोखिम होते है जैसे की पढाई से जुड़े हुए , पैसो से जुड़े हुए इत्यादी | इसमें बताया गया है की कैसे अमिर लोगो ने उनके जीवन में जोखिम लिया और फिर कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचे | इसमें एक उदहारण बताया गया है की कैसे वाल्ट डिज्नी ने अपने जीवन की सारी पूंजी लगाकर डिज्नीलैंड बनाया और सफलता हासिल की अगर उनका यह प्रोजेक्ट फ़ैल हो जाता तो वह पूरी तरह बर्बाद हो जाते पर उन्होंने पैसो का जोखिम उठाया और अपना सपना पूरा किया |

अमीरों का तीसरा नियम है (3) “ मुश्किलों से ना घबराना ”|

अमीरों का चौथा नियम है(4) “ बड़े सपने देखना ” |

अमीरों का पांचवा नियम है (5) “ दूर तक सोचना ”

इस किताब में जितने भी सफल व्यक्तियों के बारे में बताया गया है उन सबने इन नियमो को अपनाकर जीवन में वह सबकुछ हासिल किया जो वह चाहते थे | आप व्यवसाय करना चाहते हो या न चाहते हो फिर भी आपको यह किताब एक बार तो भी जरूर ….जरूर पढनी चाहिए | मुझे यह किताब बहु…….त ही अच्छी लगी | मैंने तो इसे अपने घर की लाइब्रेरी में रखा है | मुझे तो लगता है की आपने भी इस किताब को अपनी लाइब्रेरी में जगह देनी चाहिए और टाइम टू टाइम इसे पढ़ना चाहिए ता की आप मोटीवेट हो सके …..

धन्यवाद !

Wish u happy reading ………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *