आज हम पता करेंगे नॉन फिक्शन बुक “ मेमोरी अनलिमिटेड ” के बारे में जो लिखि है बिस्वरूप राय चौधरी ने जिन्हें लोग मेमोरी गुरु के नाम से भी जानते है | इस किताब को पब्लिश किया है “ फ्यूज़न बुक ” ने | इसका पहला संस्करण निकला है २०१४ में | बिस्वरूप राय चौधरी के इस बुक की और उनके इन methods की जो की इस किताब में दि गई है बुद्धिजीवियों ने और मीडिया ने बहुत सराहना की है |
यह किताब खास कर विद्यार्थी वर्ग के बहुत काम की है | इसमें उन्होंने बताया की ज्यादा से ज्यादा चीजो को कैसे याद रखे | इस किताब को उन्होंने मुख्यतः छह भागो में बाटा है | पहले भाग में उन्होंने “ निमोनिक्स ” के बारे में बताया | इसमें उन्होंने “ पैग सिस्टम ,राइम मेथड, शेप मेथड , फ़ोनेटिक विधि , फ़ोनेटिक कोड , वैल्यू मेथड ” के बारे में बताया |
दुसरे भाग में विज्ञान, कला और वाणिज्य के लिए मेमोरी तकनीके बताई जैसे की कला के क्षेत्र में होता है | ऐतिहासिक तिथियां कैसे याद रखे या फिर मुगलकालीन इतिहास की पुस्तके व लेखक कैसे याद रखे | नागरिकशास्त्र , भूगोल व इतिहास के लम्बे उत्तर कैसे याद रखे |
वाणिज्य में अकाउंटिंग स्टैण्डर्ड , अर्थशास्त्र के लम्बे उत्तर कौनसी टेकनिक से याद रखे | सामान्य में उन्होंने बताया की स्पाइडर नोट्स कैसे तैयार करे | स्पाइडर नोट्स वह होते है जिसमे ज्यादा से ज्यादा खास जानकारी कम से कम शब्दों में लिखि हो जो परीक्षा के पहले अंतिम बार तथा कम समय में उन्हें दोहराया जा सके | कुल मिलाके यह किताब विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी |
आप इस किताब को न सिर्फ पढ़िए वरन इसे अपने लाइब्रेरी में स्थान भी दीजिये | मेरा मानना है की यह किताब आपके उम्र के किसी भी पड़ाव पर काम आ सकती है जब भी आपको अपने बुद्धी के दायरे को बढ़ाना हो |
Wish u happy reading ……..
Thanks……….