Revolution 2020 ( रेवोलुशन 2020 )
चेतन भगत द्वारा लिखित
प्रकाशक – अमेज़न पब्लिशिंग
पृष्ठ संख्या – ४७०
रिव्यू –
यह कहानी है उन युवाओ की जो देश की स्थिति को बदलना चाहते है | देश की स्थिति जो भ्रष्टाचार से ख़राब हो गयी है | वह रेवोलुशन याने क्रांति चाहते है | कहानी में दो नायक है | एक है राघव ,दूसरा है गोपाल और एक नायीका है “आरती ”| पावर हासिल करने के लिए अनेक सीढिया चढ़नी पड़ती है वह इंसानी रूपी भी हो सकती है | ऐसे ही यह सीढी है कहानी की नायीका आरती | उससे जो भी शादी करेगा ; दामाद होने के नाते , उसके शहर के लोग उसे चुनाव में जीता देंगे क्योंकि आरती के दादाजी , उनके शहर के मुख्यमंत्री रह चुके है | उसके पिताजी डी. एम्. है | उसके परिवार की वाराणसी में अच्छी पैठ है | बात बस्स…… इतनी सी है की उसका होनेवाला पति एक अच्छा इन्सान होना चाहिए तभी तो वह शहर का भला करेगा | तभी तो रेवोलुशन होगा |
नहीं तो पॉवर का इस्तमाल वह स्वार्थ सिध्दी के लिए करेगा | तब काहे का रेवोलुशन………. प्रस्तुत कहानी वाराणसी के पृष्ठभूमि पर आधारित है | लेखक ने बहुत पास से वाराणसी के दर्शन कराये है | इस कहानी में व्यक्ति के स्वभाव के दर्शन बहुत पास से होते है | किसी के पास सबकुछ होते हुए भी , वह अपना सबकुछ छोड़कर लोगो की भलाई के लिए काम करते है तो कोई बस पैसा और ऐशोआराम कमाना ही अपने जिंदगी का मकसद बना लेते है |
कुछ देर के लिए ऐसे व्यक्ति अपने अन्दर के अच्छे इन्सान को छुपा लेते है लेकिन ऐसे ही व्यक्ति की आत्मा जब जागती है तभी सबसे बड़ी क्रांति याने रेवोलुशन होता है क्योंकि सबसे बड़ा त्याग यही व्यक्ति करते है | इसी व्यक्ति की श्रेणी में आता है कहानी का पहला नायक और आधे कहानी का सूत्रधार, गोपाल !!!!!!!!!
चेतन भगत खुद की लिखी कहानी में खुद को भी समाहित करते है जैसे सुभाष घई , अपने हर फिल्म में अपनी छोटी सी झलक दिखाया करते | लेखक के बारे में जानकारी हमारे पहले के ब्लॉग , “One arranged murder” और “ The girl in room no. 105” में दी है | यह किताबे भी उनके द्वारा ही लिखित है |साथ ही आप “2 States” इस किताब का भी रिव्यू अभी हमारी वेबसाईट पर पढ़ सकते है | तो देर किस बात की , अभी चेक आउट कीजिए | इन किताबो के नामो पर क्लिक करने से आप सीधे उन्ही ब्लॉग पर पहुँच जाओगे जिससे आप का सर्च करने का वक्त बच जायेगा | वैसे भी अगर आप को किताबो का क्विक व्यू चाहिए तो हमारे Instagram पेज पर जाइये | साथ में हमारे instagram / facebook / telegram पेज को लाइक करे ,subscribe करे |
आइए , तो देखते है इस किताब का सारांश……..
सारांश –
कहानी हमारे भारत के सबसे पुराने और पवित्र शहर वाराणसी के पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसे देवाधिदेव भगवान शिव का शहर मानते है | ऐसे इस वाराणसी में एक त्रिकोणीय प्रेमकहानी शुरू हो जाती है | कहानी के दो नायक है | एक गोपाल दूसरा राघव और एक नायीका आरती | यह तो हम आप को पहले ही बता चुके | कहानी में आपको पवित्र गंगा नदी और वाराणसी के बारे में जानने को मिलेगा | यह तीनो बचपन के मित्र है | गोपाल हमेशा ही आरती को प्यार करता है |
आरती बड़े होते होते राघव को प्यार करने लगती है | गोपाल का प्यार एकतरफा होने की वजह से , राघव की उपलब्धिया हमेशा ही गोपाल को जेलस फील करवाती है | राघव एक अच्छे कॉलेज से पढ़ – लिखकर इंजिनियर बनता है लेकिन अपने जिंदगी में आनेवाले ऐशोआराम छोड़कर वह वाराणसी के लोगो के लिए काम करता है | वह क्रांति लाना चाहता है | इसलिए वह पत्रकार बनकर अखबार के ऑफिस में काम करना शुरू कर देता है | अपने काम में वह इतना व्यस्त हो जाता है की वह आरती को वक्त नहीं दे पाता | परिणाम……. आरती अकेला महसूस करने लगती है और गोपाल की तरफ खिंची चली जाती है | इधर गोपाल इंजिनियरिंग की एक भी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाता |
घर की ख़राब हालत की वजह से प्राइवेट कॉलेज में पढ़कर अपने पिता का सपना पूरा नहीं कर पाता | यहाँ इंजिनियर बनने का सपना संजोने वाले विद्यार्थियों की जद्दोजहद भी महसूस होगी | बाकि लोग उनकी रहने के नाम पर , ट्यूशन के नाम पर ,नोट्स के नाम पर कैसे लूट खसोट करते है | यह कहानी पढ़ते – पढ़ते आप को पता चल जायेगा | वैसे लेखक को यह परिस्थितिया अच्छे से पता होगी क्योंकि वह खुद भी एक आय.आय.टीयन रह चुके है | भाग्य के चलते वह एक भ्रष्ट नेता के बलबूते खुद के मालिकाना जमीन पर इंजिनियरिंग कॉलेज खोलता है और कॉलेज का डायरेक्टर बनकर कामयाबी की सीढीया चढ़ने लगता है |
गोपाल और आरती शादी भी करनेवाले रहते है तभी राघव को गरीब लोगो की मदद करते देख गोपाल का जमीर जाग जाता है तब वह ऐसा निर्णय लेता है जिससे कहानी मे मौजूद सारे लोगों की जिंदगियाँ बदल जाती है |वह ऐसा कौन सा निर्णय लेता है ? यह आप को किताब पढ़कर जानना होगा| जब कभी इस कहानी पर फिल्म बने तो लोगो को लगेगा की राघव इस कहानी का नायक है लेकिन अंत में गोपाल नायक साबित होगा | गोपाल जैसे लोगो को धन्यवाद ! जो बिना लोगो की नजर में आये अच्छे काम करते रहते है | कहानी सचमुच बहुत अच्छी है | जरूर पढ़िए |
धन्यवाद !
Wish you happy reading……..
Check out our other blog post THE GIRL IN ROOM NO. 105
Check out 2 STATES on our youtube channel