MILLION DOLLAR KI HERAFERI REVIEW HINDI

saranshbookblog jefferyarcharbooksinhindi milliondollarkiheraferihindi

मिलियन डॉलर की हेराफेरी

बाई जेफ्री आर्चर

रिव्यु –

    बेसिकली यह सामान्य वर्ग के लोग और एक मंझे हुए ठग की कहानी है | इस कहानी से पता चलता है की जब सामान्य व्यक्ति अपनी सीमाए छोड़कर कुछ करने का सोचता है तो अपने क्षेत्रो में पारंगत लोग भी उन्हें हरा नहीं पाते | इस कहानी के पात्र भले ही उनको ठगनेवाले अपराधी की तरह सोचकर , योजना बनाकर उससे अपने पैसे वापस लेते है लेकिन जब उन्हें पता चलता है की उनका पुराना पैसा वापस आ गया है तो वह योजना के द्वारा लिया पैसा वापस करने का भी सोचते है |

      इससे उनकी ईमानदारी पता चलती है | “ना अपना पैसा किसी को देना , नाहीं दुसरो का लेना |” “ना एक पैसा ज्यादा , ना एक पैसा कम” | वह लोग इस तर्ज पर काम करते है | किताब से तो यही सिख मिलती है की सामान्य लोगो को कभी भी अंडरएस्टीमेट न करे | यह कहानी उस ज़माने की है जब टेलीग्राम सेवाए चलती थी | मुलतः अंग्रेजी में लिखी हुई किताब , “not a penny more , not a penny less” का हिंदी अनुवाद , “ मिलियन डॉलर की हेराफेरी” इस किताब के मूल लेखक है – जेफ्री आर्चर

प्रकाशक – प्रभात प्रकाशन

पृष्ठ संख्या – 319

उपलब्ध – अमेज़न , किनडल

आइये देखते है इस किताब का सारांश –

सारांश –

    इस कहानी का ठग है हार्वे मेटकाल्फ जो की बचपन में ही अनाथ होने की वजह से अपराधी किस्म के बच्चो के साथ पला बढ़ा है और उन्ही की तरह हो गया है | जब वह किशोरावस्था में था तब उसे शेयर मार्किट के ऑफिस में नौकरी मिल जाती है | ऑफिस की जानकारी ब्रोकरों तक पहुँचाना इसी का काम होता है | अपनी अपराधी प्रवृत्ति के चलते वह सोचता है की इस जानकारी का उपयोग खुद के लिए कैसे किया जाये | उसे यह बखूबी समझ में आ जाता है | अपनी अक्ल , बेईमानी और ऑफिस की जानकारी तीनो को मिलाकर वह अमेरिका का अत्यंत अमीर आदमी बन जाता है इतना की अपनी बेटी के लिए किसी प्रिंस का हाथ मांग सके |

हार्वे , होवर्ड पास एक अत्यंत हुशार लड़के को अपनी फ्रॉड कम्पनी में नौकरी देता है | उसे अच्छा फ्लैट , सूट ,कार ,अच्छा वेतन देता है | इस लड़के की चकाचौंध देखकर लोग समझते है की यह बहुत ही बड़ी कम्पनी में नौकरी करता है | इस लड़के को खुद भी वैसे ही लगता है | यह लड़का जिन लोगो से मिलता है वह भी इस का ठाठ – बाठ देखकर इसकी फ्रॉड कंपनी के शेयर बड़ी कीमत देकर खरीदते है | वह चार लोग इस प्रकार है –

पहला है स्टीफन – ऑक्सफ़ोर्ड में मैथ्स का प्रोफेसर है |

जिन – पियरे – इसकी खुद की आर्ट गैलरी और बार है |

रोबिन – जो अमीर महिलाओ का पसंदीदा डॉक्टर है |

जेम्स ब्रिग्सले – लार्ड है इसीलिए राजसी परिवार से है लेकिन माँ – बाप की

मदद के बगैर यह खुद ज्यादा प्रॉपर्टी का मालिक नहीं |

पुरखो की प्रॉपर्टी सँभालने से ज्यादा उसे अभिनय करना

ज्यादा अच्छा लगता है जो की उसके उच्च वर्ग को शोभा

नहीं देता | यह साधारण सिंपल लोग है जो अपने काम से काम रखते है | जब उन्हें पता चलता है की वह लोग ठग लिए गए तो वह अपना पैसा वापस पाने के लिए योजना बनाते है | इसके लिए स्टीफन हर पॉसिबल जगह जाकर हार्वे मेटकाल्फ की जानकारी इकठ्ठा करता है | फिर वह जानकारी बाकि सब के साथ साझा कर के उनके साथ प्लान बनाता है | इन चारो में अपने – अपने हिसाब से कोई न कोई हुनर है | उसी को हथियार बनाकर और इसी खूबियों को मेटकाल्फ की कमजोरी बनाकर वह इस्तमाल करते है | कहानी बहुत वास्तविकता को लेकर लिखी हुई है | ऐसा नहीं की वे लोग अचानक से सारे कामो में हुशार हो गए या फिर अचानक से हीरो लोगो के जैसे मारधाड़ करने लगे |

यह चार लोग जो योजना बनाते है उसके लिए वह खुद भी कुछ दिनो की

ट्रेनिंग लेते है | हर बार जब वह मेटकाल्फ का सामना करते है तब एक तो वे अन्दर से डरे हुए होते है या फिर पसीने से तर हो गए होते है लेकिन सारी हिम्मत जुटाकर अपनी योजना को आकार देते है |

वे चार लोग है इसलिए उनकी योजनाये भी चार भागो में बटी हुई है | इसमें ट्विस्ट यह है की इन चारो की योजना किसी पांचवे को भी पता है | जब उसका असली चेहरा सब के सामने आता है तो सबके होश उड़ जाते है | अब वह कौन है यह तो आप किताब पढ़कर ही जान पाएंगे | किताब सचमुच बहुत – बहुत अच्छी है | इन लोगो की सारी योजनाये , उसकी बारीकिया , तयारी करते वक्त वह कितनी छोटी – छोटी बातो का ध्यान रखते है सचमुच तारीफ के काबिल है | किताब जरूर – जरूर पढ़िए | आप बेझिझक इस पर अपने पैसे और समय व्यय कर सकते है |

धन्यवाद !

Check out our other blog post CAT O’NINE TALE

Check out PRISONER OF BIRTH on our youtube channel

One thought on “MILLION DOLLAR KI HERAFERI REVIEW HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *