KHOOBSURAT JAAL REVIEW SUMMARY HINDI

saranshbookblog jameshadleychasebooksinhindi suspense mystery thriller

जासूसी कथा सीरिज की पांचवी किताब है – खूबसूरत जाल

रिव्यु –

     यह किताब मुख्यतः अंग्रेजी में जेम्स हेडली चेईस द्वारा लिखी गई है | यह ओरिजिनल उपन्यास do me a favour – drop dead का हिंदी अनुवाद है | जेम्स हेडली चेईस विश्व प्रसिद्ध उपन्यासकार रहे है | उनका नाम विश्व के सबसे ज्यादा बिकनेवाले लेखको में शुमार है | वह “किंग ऑफ़ थ्रिलर राइटर” के नाम से जाते है | उनके बारे में और भी जानकारी आप हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध “आखरी दांव” इस ब्लॉग में पा सकते है | जेम्स के पिता आझादी के पहले इंडियन आर्मी में कर्नल थे | आइये इस किताब की जानकारी लेते है |

मूल लेखक – जेम्स हेडली चेईस

हिंदी रूपांतरण – अमित खान

प्रकाशक – बुक कैफ़े पब्लिकेशन

पृष्ठ संख्या – 171

उपलब्ध – अमेज़न , किनडल

अब हम आप को बता दे की इस उपन्यास की कहानी जैसी है अभी हम सब के लिए वह बचकानी हो गई है | आप कहानी के शुरुवात में ही जान जायेंगे की असली अपराधी कौन है क्योंकि अभी इस तरह की कहानी पर ढेरो फिल्मे और सीरियल बन चुके है | हालाकि इस उपन्यास के लेखक विश्व प्रसिद्ध लेखक रहे है लेकिन यह जरूरी तो नही की वह हर बार एक अच्छी किताब ही लिखे | यह किताब उनके ज़माने के हिसाब से ठीक था लेकिन अभी यह वक्त के हिसाब से पीछे जान पड़ती है | किताब में कहानी से ज्यादा फालतू के प्रणय दृश्यों का ही वर्णन ज्यादा है जिसकी वजह से कहानी कमजोर लगती है और लगता ही नहीं की किसी विश्व प्रसिद्ध लेखक ने लिखी होगी | उनका लिखा आखरी दांव यह उपन्यास आज भी बहुत अच्छा लगता है | आप उसे जरूर पढ़े अगर आप कुछ थ्रिलिंग पढ़ना चाहते है तो…….

चलिए तो बात करते है इस उपन्यास के सारांश की…….

यह कहानी है कीथ डीवेथ नाम के शख्स की…… वही इस कहानी का सूत्रधार है और कहानी को अपनी नजरिये से बयां करता है | उसके जिंदगी में घटनेवाली घटनाओ का विवरण उसने दिया है |

कीथ शेयर मार्किट का ब्रोकर है | अपने ही क्लाइंट के पैसो का “गबन” करने के जुर्म में वह पांच साल की जेल की सजा पूरी करने के तुरंत बाद ही वह वीकस्टिड नाम के एक छोटे से गाँव में आता है | वहा उसकी मुलाकात फ्रैंक मार्शल ,जॉय पिन्नर,रोस मक्विन इनके साथ साथ और भी लोगो से होती है |

इनमे से फ्रैंक मार्शल को अपने मौसी की एक करोड़ की संपत्ति मिलनेवाली है | इस कारण वह वीकस्टिड का सबसे अमीर आदमी बन जायेगा | इसलिए कीथ डिवेरी , फ्रैंक की बीवी बेथ से अपनी नजदीकियां बढाता है क्योंकि फ्रैंक बुढा है और शराबी भी….. उसके बाद उसके संपत्ति की वारिस बेथ है |

बेथ और कीथ मिलकर फ्रैंक को मार डालते है | उसके बाद बेथ , कीथ से नाता तोड़ देती है | अब कीथ अपने हिस्से के पैसे हासिल कैसे करे ? गाँव वाले फ्रैंक से पैसे हासिल करना चाहते थे तो किथ बेथ के जरिये एक करोड़ रुपये हासिल करना चाहता था तो बेथ के अपने ही मनसूबे थे | इसलिए वह अपनी खूबसूरती का जाल बिछाकर किथ को अपने मंसूबो के लिए इस्तमाल करती है | इसी की कहानी इस किताब में दी है |

धन्यवाद !

Wish you happy reading………

Check out our other blog post DECODE

Check out our youtube channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *