दौलत की खेल
जेम्स हेडली चेईस द्वारा लिखित
रिव्यू –
प्रस्तुत किताब “यू आर डेड विदाउट मनी” Read more इस अंग्रेजी किताब का हिन्दी अनुवाद है | लेखक जेम्स हेड़ली चेईस एक ब्रिटिश लेखक थे | उनका जन्म लंदन में 24 दिसंबर 1906 को हुआ | उनके बचपन का नाम ” रेने लॉज ब्रेबजोन रेमंड” था | वह अपने छद्म नाम से लेखन करते थे जिनमे शामिल है “जेम्स हेड़ली चेईस ,डोचर्टी , जेम्स एल , रेमंड मार्शल ई.” | वह अब तक के सबसे प्रसिद्ध थ्रिलर लेखको में से एक रहे है | उनकी मृत्यु 6 फरवरी 1985 को स्विट्जरलैंड में हुई | उनकी और भी किताबों के रिव्यू हमारी वेबसाइट “सारांश बुक ब्लॉग” पर उपलब्ध है | उन्हे भी आप एक बार जरुर पढिए |
किताब क्राइम की दुनिया पर आधारित है जहां अपराधी और पुलिस के बहुत सारे किरदार शामिल है | किताब 60 से 70 के दशक मे लिखी गई है | इसलिए सोशल मीडिया का बोलबाला नहीं है | उसके बजाय पत्र व्यवहार है | कहानी के दोनों नायकों के पास महंगी लग्जरियास गाड़ियां है | तो नाईका खूबसूरती लिए हुए हैं |
यह कहानी हम इस दशक में पढ़ रहे हैं | इसलिए यह उतने थ्रिल का अनुभव नहीं देती पर अगर आप उस जमाने के हिसाब से सोचेंगे तो आपको यह बेहतरीन लगेगी | बहेरहाल , किताब का मुख्य आधार है “पैसा”|
पैसा सबको अच्छा लगता है | चाहे वह अमीर हो या गरीब ! अच्छा इंसान हो या बुरा ! इसे पाने के लिए कहानी के सभी पात्र गलत तरीके से पैसा पाने के चक्कर में है | यह पैसा दिलानेवाली चीज है | आठ डाक टिकटे ! यह टिकटे इतनी अमूल्य और दुर्लभ भी नहीं है फिर भी सबसे अमीर इंसान इसके लिए 10 लाख डॉलर देने के लिए तैयार है | क्यों ? यह तो आपको किताब मे ही पढ़ना होगा |
सारी कहानी इन डाक -टिकटों के इर्द -गिर्द ही घूमती है | हमें किताब अच्छी लगी | हालांकि , यह आज के जमाने के हिसाब से पिछड़ी हुई जरूर लगती है फिर भी 60 – 70 के दशक का थ्रिल आजमाने के लिए आप यह किताब पढ़ सकते हैं | इस अप्रतिम किताब के –
लेखक है – जेम्स हेडली चेईस
हिंदी अनुवाद – आलोक कुमार इन्होंने
प्रकाशक है – सूरज पॉकेट बुक्स
पृष्ठ संख्या है – 165
उपलब्ध है – अमेजॉन पर
सारांश –
कहानी के मुख्य पात्रों में से एक है “जोई लक” और उसकी बेटी “सिंडी लक”| दोनों बाप – बेटी पॉकेटमार है | रोज छोटा-मोटा हाथ मार के दोनों अपना जीवनयापन करते हैं | यह दोनों “पैराडाइज सिटी” में रहते हैं जो “मियामी” से थोड़ी ही दूरी पर है |
यह कहानी पैराडाइज सिटी में रहनेवाला “बार्नी” एक प्रसिद्ध लेखक “कैंपबेल” को सुना रहा है | बार्नी” का कहना है कि इस शहर के बारे में ऐसा कुछ नहीं जो वह जानता न हो ! वह एक मोटा शराबी और भुक्कड़ आदमी है जो दूसरों के दिलदारी पर जीता है |
सिंडी , जोई और बाकी लोगों की कहानी बार्नी ही कैंपबेल को सुना रहा है ताकि वह इस असलियत की घटना पर एक अच्छी किताब लिख सके | खैर , कहानी में आगे बढ़ते हैं | जोई , छोटी – मोटी चोरियों को ही प्रधान्यता इसलिए देता है क्योंकि वह पुलिस से बहुत डरता है और उनसे दूर ही रहना चाहता है |
वह दोनों अपनी इस जिंदगी में खुश भी है तभी उनकी जिंदगी में एंट्री होती है -“विन पिन्ना” की.. जो एक बहुत बड़ा डकैत है | किसी भी तिजोरी का ताला तोड़ना उसके बाएं हाथ का खेल है | इसके लिए वह तीन से चार साल की सजा भी काट चुका है |
वह दिखने में बेहद खूबसूरत और शक्तिशाली है | लग्जरियस महंगी गाड़ी चलाता है | “मियामी” में एक चोरी की कोशिश करते वक्त उसे , किसी ने देख लिया था | इसलिए वह पुलिस से बचने के लिए “पैराडाइज सिटी” आया हुआ है | ऐसे इस “विन पिन्ना” की मुलाकात “सिंडी” से होती है तब जब वह विन पिन्ना का पॉकेट मार रही थी |
विन की खूबसूरती की वजह से वह अपने काम को सही तरह से अंजाम नही दे पाती | विन उसे पकड़ लेता है फिर भी वह उसे पुलिस के हवाले नहीं करता | इसी के साथ दोनों की दोस्ती आगे बढ़ती है और बात शादी तक पहुंच जाती है |
अब विन भी जोई और सिंडी के साथ रहने लगा है | पहले तो जोई भी उसे पसंद करता है | बाद में दोनों पिता और बेटी की राय बदल जाती है | पर क्यों ? यह भी आपको बाद में पता चलेगा | इतने में एक दिन सिंडी रास्ते के किनारे खड़ी अपने सपनों के गाड़ी को निहारते रहती है जो बहुत ही महंगी और लग्जरियस गाड़ी है | उस गाड़ी का मालिक है – “डॉन एलियट” जो एक फिल्म अभिनेता था | एक एक्सीडेंट में उसका एक पैर जाता रहा | इसी के साथ उसका काम भी.. |
इसके पहले उसने खूब पैसा कमाया और शानदार जिंदगी जी | वह अभी भी शानदार जिंदगी जी रहा है लेकिन उधारी की .. वह पूरी तरह कर्ज में डूबा हुआ है | उसी के चक्कर में वह अपने घर की कुछ मूल्यवान चीजे “केंड्रिक” को बेचना चाहता है जो पैराडाइज सिटी मे ही रहता है | वह एक एंटीक चीजे बेचनेवाला दुकानदार है |
इस व्यापार की बदौलत वह बहुत अमीर है पर साथ में धूर्त और ठग भी.. यही केंड्रिक , एलियट को उन आठ टिकटों के बारे में बताता है क्योंकि यह टिकटे जिस “लैरिमोर” के पास है | उसका एकलौता मित्र “डॉन एलीयट” है | इसलिए केंड्रिक चाहता है की लाखों डॉलर की कीमतवाली उन टिकटों का पता डॉन एलीयट लगाए |
इसके लिए केंड्रिक , डॉन को 2 लाख डॉलर देने को भी तैयार है जिससे वह अपना सब कर्जा चुका सकता है | यही सब बातें कर के एलियट , केंड्रिक की दुकान से बाहर निकला ही होता है कि उसकी नजर उसकी महंगी गाड़ी को निहारती सिंडी पर पड़ती है |
वह सिंडी को अपने घर ले जाता है | सिंडी उसका घर और महंगा सामान देखकर उसे बहुत अमीर समझती है | वह घर आकार विन और जोई को उसके बारे में बताती है | चूंकि , अब विन के पास के पैसे खर्च हो गए | वह पचास हजार डॉलर के लिए डॉन एलियट का अपहरण करना चाहता है | वह जोई और सिंडी को भी अपने साथ मिला लेता है |
डॉन एलीयट शहर छोड़कर भागने की तैयारी में ही रहता है कि सिंडी उसे अपने घर पर लाने में कामयाब हो जाती है | पर यह बाजी उन लोगों पर ही उलटी पड़ती है | एलीयट ही विन पिन्ना पर भारी पड़ जाता है | यह देखकर और विन का स्वार्थी रवैया देखकर सिंडी एलियट को पसंद करने लगती है |
एलीयट की असली आर्थिक हालात को जानकर यह चारों टिकटों को चुराने का प्लान बनाते हैं | इसके लिए सारा दिमाग एलियट लगाता है क्योंकि विन तिजोरी खोलने में तो माहिर है लेकिन तेजी से सोच कर सही निर्णय लेने में नहीं .. | विन , लैरीमोर की बेटी “जुड़ी” के जरिए टिकटो तक पहुंचना चाहता है जबकि जुड़ी भी इन्हीं टिकटो के पीछे है |
इन टिकटो के पीछे दो देशों की सरकार और सबसे ताकतवर आदमी “रोट्सनीट्ज” भी है | पैसों के लालच में विन वह टिकटे “रोट्सनीट्ज” को बेचने का सौदा करता है | जुड़ी के चक्कर में दुश्मन बने दो हिप्पी लड़के उसकी गाड़ी को उड़ा देते हैं और उसने उसी गाड़ी मे टिकटे छुपाई होती है |
अब क्या “रोट्सनीट्ज” उसे जिंदा रखेगा क्योंकि किसी को भी जान से मारना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं | जैसे ही उसकी गाड़ी जलकर फटने लगती है | “रोट्सनीट्ज” के ख्याल से ही उसके शरीर में एक सर्द लहर दौड़ जाती है |
एलीयट का कहना है कि पैसों के बगैर वह जी नहीं सकता फिर भी वह लाखों की टिकटे अपनी सरकार के हवाले कर , एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहता है | उसके पास जितने भी पैसे है | उससे वह कुछ दिन अच्छी जिंदगी जी कर बाद में नींद की गोलियां खाकर सुकून की मौत मरना चाहता है |
इसलिए वह सिंडी की शादी का प्रस्ताव भी ठुकरा देता है | एलियट की इस परिस्थिति के लिए तो शराबी “बार्नी” को भी कुछ नहीं लगता | वह कहता है एलियट मर भी गया तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह अपना पैसा संभाल नहीं पाया |
डॉन एलीयट और विन पिन्ना का क्या होता है ? यह तो आप किताब में ही पढ़िएगा | किताब के आखिर में जोई और सिंडी पॉकेटमारी छोड़कर ईमानदारी से पैसे कमाकर जिंदगी जीना शुरु कर देते हैं |
ईश्वर उन्हें उनकी ईमानदारी का इनाम भी देते हैं | वह क्या ? जरूर जानिए | हमे यह किताब अच्छी लगी | आप को भी लगेगी | जरूर पढिए | तब तक पढ़ते रहिए | खुशहाल रहिए | मिलते है और एक नई किताब के साथ | तब तक के लिए ..
धन्यवाद !